आंध्र में कोरोना के 1908 नए मामले, 23 की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नये मामले सामने आये तथा 23 और मरीजों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-08 03:11 GMT
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नये मामले सामने आये तथा 23 और मरीजों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,80,258 हो गयी है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 13,513 पहुंच गया है।
इसी अवधि में 2,103 और लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 19,46,370 हो गयी है।
राज्य में 218 की और कमी के बाद फिलहाल 20,375 सक्रिय मामले रह गये हैं जिनका विभिन्न स्थानाें पर इलाज किया जा रहा है। सक्रिय मामलों के मामले में आंध्र कर्नाटक के बाद चौथे स्थान पर है।