रायपुर बना चैम्पियन
अन्तर्क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का पदर्षन करते हुए फाइनल मुकाबले में कोरबा पश्चिम को परास्त कर लगातार कई वर्शों से चैम्पियन रहने के खिताब को बरकरा;
रायपुर। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज़ के तत्वावधान में क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद छरा विद्युत उत्पादन कम्पनी कोरबा पूर्व में 6 से 8 मार्च तक आयोजित अन्तर्क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का पदर्षन करते हुए फाइनल मुकाबले में कोरबा पश्चिम को परास्त कर लगातार कई वर्शों से चैम्पियन रहने के खिताब को बरकरार रखा।
विजयी रायपुर क्षेत्र के टीम के खिलाड़ियों में खिलाड़ी ऋषि कमार बन्छोर (मैनेजर सह खिलाड़ी), व्हीके विश्वकर्मा, एसके शर्मा और एहतेशाम उलहक शामिल थे। उल्लेखनीय है कि रायपुर क्षेत्र के खिलाड़ी न सिर्फ टीम इवेन्ट में चैम्पियन रहे बल्कि ओपन एकल में ऋषि कुमार बन्छोर ने कोरबा पष्चिम के आरके शास्त्री को पराजित कर रायपुर क्षेत्र का परचम कोरबा की जमीं पर लहराया।
युगल स्पर्धा में भी रायपुर क्षेत्र के खिलाड़ी आरके बंछोर और व्हीके विष्वकर्मा की जोड़ी ने कोरबा के आरके शास्त्री और एसके सोनपुरे की जोड़ी को पराजित कर चैम्पियन बने। रायपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता केएस भण्डारी ने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लगातार टीम चैम्पियनषिप पर कब्जा करना आप लोगों की एकाग्रता और खेल के प्रति समर्पण का परिचायक है। मैं आशा करता हूं कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आप हमेशा सफल होवें और अन्य कर्मचारी-अधिकारी के लिये मिसाल कायम करें।
शुभकामना संदेश देते हुए श्री भण्डारी ने आगे कहा कि पॉवर कम्पनी उपभोक्ताओं के संग अपने कर्मियों के हितों के सवंर्धन में सतत् प्रयासरत् रहती है। कम्पनी न सिर्फ खेल में बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशिक्षण आदि में भी अपने कर्मियों को विशेष सुविधाएं समय पर मुहैय्या कराने का प्रयास करती है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के अति. मुख्य अभियंता व्हीके साय, अधीक्षण अभियंता द्वय एससी नेगी एवं पीएस यादव, कल्याण अधिकारी दीनानाथ वर्मा एवं अधिक संख्या में कर्मचारी अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को बधाइयां देते हुए उनका सम्मान किया गया।