‘कभी खुशी कभी गम’ के हुए 19 साल पूरे, करण जौहर ने किया इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के प्रदर्शन के 19 साल पूरे हो गये हैं;
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के प्रदर्शन के 19 साल पूरे हो गये हैं।
करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम’ 14 दिसंबर 2001 को प्रदर्शित हुयी थी। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के 19 साल पूरे कर लिए है।
करण जौहर ने फिल्म को याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा , “19 इयर्स ऑफ के3जी। इसके अलावा उन्होंने पिछले 19 वर्षों में सभी लाइक्स और कमेंटस के लिए भी शुक्रिया किया। करण जौहर की पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फिल्म के कुछ सीन है।
We are eternally grateful for the abundant love that continues to come our way! Thank you so much ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #19YearsOfK3G https://t.co/UejEcrk5hw