चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले

चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले और 16 लक्षणरहित मामले सामने आए हैं।;

Update: 2020-08-16 10:16 GMT

बीजिंग । चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले और 16 लक्षणरहित मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ आयोग ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

शनिवार को यहां 22 नए और 20 लक्षणरहित मामले सामने आए थे। आयोग के अनुसार नए मामलों में चार स्थानीय और 15 बाहर से आए मामले हैं।

चीन में अब तक कोरोना के 84827 मामले सामने आए हैं और 4634 लोगों की मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News