दिल्ली में कोरोना के 1,881 नए मामले आए, और 9 की मौत

दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन 1,500 से अधिक कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले आने में कोई कमी नहीं आई। फिर 1,881 नए मामले आए;

Update: 2021-03-29 01:20 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन 1,500 से अधिक कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले आने में कोई कमी नहीं आई। फिर 1,881 नए मामले आए। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नौ और मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या 11,006 तक पहुंच गई। बीमारी से कुल 952 लोग ठीक हुए, जबकि 79,936 परीक्षणों में 53,422 आरटी-पीसीआर परीक्षण शामिल थे। सक्रिय मामले 6,625 से बढ़कर 7,545 हो गए।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 1,101 मामलों से लेकर बुधवार को 1,254, गुरुवार को 1,515, शुक्रवार को 1,534 और शनिवार को 1,558 मामलों में तेजी देखी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन ने कहा कि सकारात्मकता दर बढ़कर 2.35 प्रतिशत हो गई, जबकि शुक्रवार को 1.80 प्रतिशत, गुरुवार को 1.69 प्रतिशत, बुधवार को 1.52 प्रतिशत, मंगलवार को 1.31 प्रतिशत, सोमवार को 1.32 प्रतिशत थी।

Full View

Tags:    

Similar News