मराठवाड़ा में कोरोना के 185 नए मामले, सात की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नये मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हुई;

Update: 2021-08-18 10:01 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नये मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से उस्मानाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 43 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हुयी। इसके बाद लातूर नौ नये मामले तथा दो की मौत, बीड में 107 मामले सामने आये तथा एक व्यक्ति की मौत हुयी। वहीं, जालना में छह नये मामले तथा एक मौत हुयी, जबकि औरंगाबाद में 15 नये मामले, नांदेड़ में तीन मामले, परभाणी में दो नये मामले तथा हिंगोली में एक भी व्यक्ति इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित नहीं पाया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News