मस्कट में फंसे 183 भारतीय वतन लौटे
एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट मस्कट में फंसे 183 यात्रियों को वापस लेकर आई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-13 12:33 GMT
चेन्नई । एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट मस्कट में फंसे 183 यात्रियों को वापस लेकर आई है। यह जानकारी एक एयरलाइन अधिकारी ने दी। अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को देर रात फ्लाइट आईएक्स 350 ने उड़ान भरी और यहां अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी।
यात्रियों को छोटे बैचों में विमान से बाहर निकाला गया और उनके शरीर के तापमान को रिकॉर्ड करने के लिए थर्मल स्कैनिंग की गई।
इसके बाद यात्रियों को 14 दिनों के लिए संगरोध केंद्रों पर भेजा गया।
बता दें कि कोविड -19 लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत भारत सरकार की योजना के तहत इन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।