बुलंदशहर में 180 पेटी शराब बरामद,ट्रक चालक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जानगर क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक से 180 पेटी शराब बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-24 16:56 GMT
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जानगर क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक से 180 पेटी शराब बरामद की ,जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार रात खुर्जानगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रुप से बाई-पास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस बीच अलीगढ़ की ओर आ रहे मिनी ट्रक की तलाश ली,जिसमें 180 शराब की पेटी बरामद की गई।
मौके से चालक विवेक को गिरफ्तार किया। वह दिल्ली के स्वरुप नगर इलाके का रहने वाला है।
पूछताछ पर विवेक पाल ने कहा बरामद शराब हरियाणा से कम कीमत पर लाकर उत्तर प्रदेश मे बेचते हैं। गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है।