सीरिया में आतंकवादियों के हमले में 18 सैनिकों की मौत

 सीरिया के लटाकिया प्रांत में आतंकवादियों के हमले में सीरिया के 18 सैनिकों की मौत हो गई;

Update: 2018-11-18 11:30 GMT

मॉस्को। सीरिया के लटाकिया प्रांत में आतंकवादियों के हमले में सीरिया के 18 सैनिकों की मौत हो गई। रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आतंकवादियों ने अलेप्पो, हामा और ताला अलुस एवं लटाकिया के सफसारा में हमला किया।

बयान के मुताबिक, "लटाकिया प्रांत के सफसारा में हमले की वजह से 18 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।"

सीरियाई पुनर्सुलह के लिए रूसी केंद्र ने संघर्षविराम के लिए और शांतिपूर्ण समाधान के लिए आतंकवादी गुट के प्रमुखों से वार्ता का आह्वान किया।

 

 

Full View

Tags:    

Similar News