बच्चा चोरी की अफवाह में हुए पथराव से एसडीपीओ समेत 18 पुलिसकर्मी घायल

झारखंड के गोड्डा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडी में बच्चा चोरी की अफवाह से उग्र हुई भीड़ के पथराव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अंचलाधिकारी समेत करीब 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए।;

Update: 2019-09-19 12:27 GMT

गोड्डा ।  झारखंड के गोड्डा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडी में बच्चा चोरी की अफवाह से उग्र हुई भीड़ के पथराव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अंचलाधिकारी समेत करीब 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने आज यहां बताया कि लगभग 5000 लोगों की भीड़ रानीडी में बच्चा चोर की अफवाह में पंचायत भवन को घेरे हुए थी। उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह युवक को भवन के अंदर छुपा दिया।

वहीं, भीड़ युवक को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस के लाख समझाने के बाद वे नहीं माने। बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

Full View

Tags:    

Similar News