अफगानिस्तान में शरणार्थी विभाग पर आतंकवादी हमले में 18 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में शरणार्थी विभाग के एक प्रांतीय मुख्यालय में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-01 11:44 GMT
काबुल। अफगानिस्तान में शरणार्थी विभाग के एक प्रांतीय मुख्यालय में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं।
'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में स्थित इमारत के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक सहित खुद को उड़ा लिया और उसी दौरान दो आतंकवादी मौका पाकर इमारत में घुस गए जहां वह छह घंटे तक रहे जब तक उन्हें मार गिराया नहीं गया।
प्रांत के गर्वनर अतालुल्हा खोगयानाई ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि प्रांतीय निदेशालय और प्रत्यावर्तन प्रांतीय निदेशालय के पास एक विस्फोट हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि घटना एक आतंकवादी हमला थी।