गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 18 नए मामले

उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं

Update: 2020-05-31 01:16 GMT

गौतमबुद्धनगर। उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, "आज कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और दूसरी और 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 105 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के 4 अस्पतालों में चल रहा है।"

उन्होंने बताया, "शनिवार को एक 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की वजह से मृत्यु हो गई। वह नोएडा के सेक्टर 56 के रहने वाले थे और उन्हें बुखार खांसी और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी जिसके बाद उनकी जांच कराई गई जिसमें वह संक्रमित पाय गये थे। साथ ही अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 405 हो गई जिसमें से 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 293 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है।"

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News