औरंगाबाद में कोरोना के 179 नए मामले

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 179 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,420 हो गई है।

Update: 2020-07-21 15:37 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 179 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,420 हो गई है।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि 179 नए मामलों में से शहर में 123, ग्रामीणों क्षेत्रों में 49 और शहर के प्रवेश मार्गों पर स्थित केंद्रों में 10 मामले हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक दर्ज 11,420 मामलों में से 6,300 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 400 की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 4,720 सक्रिय मामलों का इलाज किया जा रहा है। सोमवार को जिले में 438 मामले दर्ज किए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News