कुशीनगर में 177 पेटी शराब बरामद, तस्कर फरार

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र से आज तड़के पुलिस ने एक वाहन से तस्कारी करके बिहार ले जाई जा रही 177 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की;

Update: 2019-08-25 18:48 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र से आज तड़के पुलिस ने एक वाहन से तस्कारी करके बिहार ले जाई जा रही 177 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जानकारी पर रामकोला के थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ सूचना पर एक पिकअप वाहन को रोकने के प्रयास किया। पुलिस ने पीछाकर वाहन को रुकवा लिया और मौके से 177 पेटी क्रेजी रोमियो शराब बरामद की।

उन्होंने कहा कि इस बीच अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन पर सवार तस्कर फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News