देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामले 88 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-24 09:52 GMT
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 हो गई है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई।