आंध्र में कोरोना के 1,732 नए मामले, कुल संख्या 8.4 लाख
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1,732 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8.4 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 1,761 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-12 01:24 GMT
अमरावती। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1,732 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8.4 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 1,761 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 8.2 लाख लोग वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। फिर 14 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोराना से मौतों का आंकड़ा 6,828 तक पहुंच गया है।