173 पर्यटकों को थाईलैंड के द्वीप से बचाया गया

 पूर्वी थाईलैंड में नौसेना की गश्ती नौका ने तूफान की चपेट में आए द्वीप से 173 पर्यटकों को सकुशल बचाया;

Update: 2017-12-22 16:27 GMT

बैंकॉक।  पूर्वी थाईलैंड में नौसेना की गश्ती नौका ने तूफान की चपेट में आए द्वीप से 173 पर्यटकों को सकुशल बचाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस अभियान के दौरान गुरुवार को थाईलैंड के 112 नागरिक और 61 विदेशी पर्यटकों को बचाया। 

तेज हवाओं और समुद्र में ज्वार भाटे की वजह से ये लोग बीते कुछ दिनों से वहां फंसे हुए थे। 

अधिकतर पर्यटक थाईलैंड की खाड़ी के चांग और कुड द्वीपसमूहों के पास मार्क द्वीप में समुद्र में गोताखोरी और मूंगा (कोरल) देखने गए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News