अफगानिस्तान में 17 आतंकवादी मारे गये
अफगानिस्तान में जाबुल प्रांत के शाहजोय जिले में आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर किये गये हवाई हमलों में 17 आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 18:03 GMT
कलात, अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में जाबुल प्रांत के शाहजोय जिले में आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर किये गये हवाई हमलों में 17 आतंकवादी मारे गये हैं।
सेना ने आज एक बयान जारी कर 17 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की। उसने बताया कि सोमवार को किये गये हवाई हमलों में 15 आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
इस दौरान आतंकदियों की पांच मोटरसाइकिलों काे भी नष्ट कर दिया गया। तालिबान ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।