लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 दुकान संचालकों का बना चालान

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान पर भीड़ एकत्र होने के मामले में पुलिस ने 17 दुकान संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान बनाया है;

Update: 2021-04-25 23:16 GMT

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान पर भीड़ एकत्र होने के मामले में पुलिस ने 17 दुकान संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान बनाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान जारी कोरोना संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने पर 17 व्यापारियों का चालान बनाया गया। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा विजय ताम्रकार के खिलाफ बर्तन दुकान खोलने पर चालान बनाया गया है,जबकि बुढ़ार पुलिस ने तरुण जैन को बिना उदेश्य घूमते पाने पर चालान बनाया है। इसी प्रकार ब्योहारी पुलिस ने भी 6 दुकानों का चालान बनाया है।

Full View

Tags:    

Similar News