बिहार में 17 लोगों की डूबकर मौत
बिहार में गोपालगंज, सारण, शिवहर और सुपौल जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 17 लोगों की डूबकर मौत हो गयी
पटना। बिहार में गोपालगंज, सारण, शिवहर और सुपौल जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 17 लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
गोपालगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र परसौनी मलाही टोला के कुछ बच्चे नौका पर सवार होकर मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे थे। इसी बीच नौका अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में पलट गयी,जिससे छह बच्चों की डूबकर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान नेहा कुमारी (10) , प्रिंस कुमार (18), अजीत कुमार (12) , सदिका कुमारी (09), नेहा कुमारी (12) तथा रेखा कुमारी (09) के रूप में की गयी है।
एक अन्य घटना में जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के राम नगर गांव से दो लोग गुरूवार की रात छोटी नौका पर सवार होकर खाप मकसूदपुर बाढ़ में फंसे अपने परिजनों को लेने के लिए जा रहे थे, तभी पानी में नौका पलट गयी। हादसे में रामबाबू (16) और सतीश कुमार (20) की डूबकर मौत हो गयी। वहीं, जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र खजुहट्टी गांव निवासी रोहित कुमार (17) की बाढ़ के पानी में गिर जाने से मौत हो गयी।