जॉर्डन में कोरोना के 17 नए मामले, कुल संक्रमित 1320
जॉर्डन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1320 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-14 02:02 GMT
अम्मान। जॉर्डन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1320 हो गयी।
स्वास्थ मंत्री साद जाबेर ने बयान में बताया कि नए मरीजों के मामले इरबिद, रामथा से तथा अम्मान से सामने आए हैं।
मंत्री ने बताया कि गुरुवार को 6700 लोगों के टेस्ट किए गए और अबतक कुल 672344 टेस्ट किए जा चुके हैं।