अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 17 आईएस आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर सुरक्षा बलों के हवाई हमलों में 17 आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-14 23:58 GMT
जलालाबाद। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर सुरक्षा बलों के हवाई हमलों में 17 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय प्रशासनिक प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया रिपोर्टों के आधार पर कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि बलों ने हसका मीना और अचिन जिलों में अभियान चलाया और आतंकी ठिकानों व उनके हथियारों के जखीरों को नष्ट कर 17 विद्रोहियों को मार गिराया।
आईएस की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।