नारायणपुर में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कोरोना से संक्रमित चौदह जवान पाए गये हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-15 12:26 GMT
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कोरोना से संक्रमित चौदह जवान पाए गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आनंद राम गोटे ने आज बताया कि तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के चौदह जवान कोरोना संक्रमित पाए गये है। इन जवानों के अलावा तीन श्रमिकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। इस प्रकार कल जिले में 17 कोरोना संक्रमित पाए गये। सभी कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नारायणपुर जिले में अब तक 116 कोरोना संक्रमित पाए गये। इनमें से तीन लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये हैं।