मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में 16वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोलहवीं लोकसभा भंग करने का आज प्रस्ताव पारित किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-24 19:25 GMT
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोलहवीं लोकसभा भंग करने का आज प्रस्ताव पारित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। सोलहवीं लोकसभा का गठन 18 मई 2014 को किया गया था।
मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने श्री मोदी के कार्यकाल की प्रशंसा की और उनके योगदान तथा उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की।
मोदी ने भी अपने सहयोगियों की भूमिका और उनके योगदान की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपेगे।
कोविंद ने आज रात आठ बजे मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है।