कोल्हापुर में काेरोना के 1675 नए मामले

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) 1675 नये मामले सामने आए है और इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है;

Update: 2021-07-06 04:59 GMT

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) 1675 नये मामले सामने आए है और इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है।

सूत्रों के अनुसार जिले में नये मामले सामने आने संक्रमित की संख्या बढ़कर 166569 तक पहुंच गयी।

इस दौरान 2092 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और जिले में अब तक 147894 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। तथा अब तक 4896 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस समय जिले में कोरोना के 13779 मरीज इलाज चल रहा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News