कजाखस्तान में एक दिन में कोरोना के 1630 मामले

कजाखस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1630 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,468 पहुंच गई।;

Update: 2020-07-21 12:51 GMT

अल्माटी । कजाखस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1630 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,468 पहुंच गई।

देश में कोरोना वायरस अंतर्विभागीय आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। आयोग के अनुसार पिछले सप्ताह के दौरान 1,600 से 1,800 के बीच मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे जो कि सोमवार को घटकर 1,499 रह गए थे।

आयोग ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, “ हमने कोरोना वायरस से संक्रमित 1,630 नए मामल दर्ज किए है जिनमें से 885 मामले लक्षण वाले तथा 745 बिना लक्षण वाले हैं।”

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 585 पहुंच गई है।

नए मामलों में से अल्माटी में 251, नूर-सुल्तान में 248 और मध्य क्षेत्र करागंडा में 168 मामले हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News