रायपुर रेल मंडल के 16 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए

28 फरवरी  को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत्  एक अधिकारी एवं 16 रेलकर्मी को अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए;

Update: 2018-03-01 15:58 GMT

दल्लीराजहार-रायपुर । 28 फरवरी  को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत्  एक अधिकारी एवं 16 रेलकर्मी को अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए ।

समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों के मध्य, सेवा निवृत्ति का समस्त भुगतान, प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मैडल आदि वितरित किया गया।

सामुदायिक भवन, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी, रायपुर में आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक, अमिताव चौधरी ;।उपजंअं बीनकीनतपद्ध अपर मंडल रेल प्रबंधक, (आपरेशन) वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनीता बी. अहलूवालिया एवं, सहित अन्य अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन एवं कल्याण विभाग के वरिष्ठ कर्मचारीगण तथा मंडल के वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक अन्य कल्याण निरीक्षक उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा रेल की सेवा के दौरान आपने अपने दायित्वो का निर्वाह बहुत अच्छे से किया है।

सभी को सेवानिवृति के सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ की शुभकामनाऐं दी।  रायपुर रेल मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में यांत्रिक से 05, परिचालन से 04, इंजीनियरिंग से 03, विधुत से 02, वाणिज्य 01, कार्मिक से 01 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। 
 

Tags:    

Similar News