दिल्ली में कोरोना से अब तक 1561 संक्रमित, 30 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 51 नये मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-15 00:57 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 51 नये मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 हो गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार रात यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार बताया कि संक्रमितों से 1080 मामले विशेष ऑपरेशंस से जुड़े हुए हैं, जबकि 396 विदेश नागरिक हैं। वहीं यहां अब तक 30 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।