छत्तीसगढ़ में मिले 15563 नए संक्रमित मरीज, रिकार्ड 279 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15563 नए संक्रमित मरीज मिले हैं;

Update: 2021-04-29 01:10 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15563 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 279 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 15563 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1458 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1431, राजनांदगांव के 835,बिलासपुर के 1248,बलौदा बाजार के 757,बेमेतरा के 286,महासमुन्द के 622,कोरबा के 1107,कबीरधाम के 442,धमतरी के 488 ,सरगुजा के 464 ,जांजगीर के 950,रायगढ़ के 1045,जशपुर के 521,गरियाबन्द के 312,कांकेर के 502,सूरजपुर के 358, मुंगेली के 549,कोरिया के 458 एवं बस्तर के 198 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।

इस दौरान सर्वाधिक 58 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 39,दुर्ग में 21 कोरबा में 14 मौते हुई है।कोरबा एवं जांजगीर में 14-14,बालोद एवं रायगढ़ में 10-10,कबीरधाम में आठ, धमतरी एवं राजनांदगांव में सात-सात,महासमुन्द.गरियाबंद में पांच-पांच,सूरजपुर एवं कांकेर में चार-चार मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में बालोद.रायपुर.दुर्ग. राजनांदगांव.बलौदा बाजार.कोरबा.जांजगीर.कोरिया एवं रायगढ़ के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 60 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 279 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 8061 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 14263 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 118846 है।

Full View

Tags:    

Similar News