इजरायल में कोरोना के 15,300 मामले, 199 की मौत
इजरायल में शनिवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 150 से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,298 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-26 09:34 GMT
तेल अवी। इजरायल में शनिवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 150 से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,298 हो गई है जबकि इस बीमारी से अबतक 199 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इजरायल में स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे 127 मरीजों की हालत गंभीर थी जिनमें से 99 मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यक्ता है। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 6435 हो गयी है।