इंदौर में कोविड-19 के 153 नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 153 नये मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1803 तक जा पहुंची है।;

Update: 2020-07-25 10:22 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 153 नये मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1803 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात ‘हेल्थ बुलेटिन’ जारी कर बताया कि जिले के अब तक 128422 लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 6709 संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल किये गए 1587 टेस्ट में से 1399 असंक्रमित तथा 153 संक्रमित पाये गये हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि कल ही इंदौर में कोविड-19 से एक रोगी की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 303 तक जा पहुंची है। वहीं, अस्पताल में उपचारत 54 रोगियों को स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दी गई है, जिसके साथ यहां उपचार के बाद 4603 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसी क्रम में एहतियातन संस्थागत क़वारेन्टीन किये गए संदेहियों में से अब तक 5015 लोग स्वस्थ पाये जाने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News