तुर्की में कोरोना के 1511 नए मामले सामने आए

तुर्की में कोरोना वायरस के 1511 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 327557 हो गयी है।;

Update: 2020-10-07 09:55 GMT

अंकारा । तुर्की में कोरोना वायरस के 1511 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 327557 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को कोरोना से 55 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक आंकड़ा बढ़कर 8553 हो गया जबकि 1229 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त मरीजों की संख्या 287599 पहुंच गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि 1414 मरीज गंभीर रुप से बीमार हैं। पिछले 24 घंटे में 112421 टेस्ट किए गए और अबतक कुल 11044338 टेस्ट किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि तुर्की में कोरोना का पहला मामला गत 11 मार्च को सामने आया था।

Full View

Tags:    

Similar News