कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 1500 रुपये : रूपाणी
गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के परिणामस्वरूप कमजोर वर्ग के छात्रों एवं लाभार्थियों को कठिनाई से बचाने के लिए सहायता का यह निर्णय किया है;
गांधीनगर। गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा आदिजाति विभाग के छात्रालयों में रहने वाले कमजोर वर्ग के छात्रों तथा लाभार्थियों को एक महीने के लिए 1,500 रुपए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए सीधे उनके बैंक खाते में जमा करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
श्री रूपाणी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के परिणामस्वरूप कमजोर वर्ग के छात्रों एवं लाभार्थियों को कठिनाई से बचाने के लिए सहायता का यह निर्णय किया है। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा आदिजाति विकास विभाग के अंतर्गत सरकारी छात्रालयों, आदर्श निवासी शाला, स्वैच्छिक संस्थाओं के मार्फत चलने वाली ग्रांट-इन-एड आश्रमशाला एवं छात्रालयों, एकलव्य शालाओं, अन्य निवासी सुविधाओं वाली शैक्षणिक संस्थाओं तथा समाज सुरक्षा प्रभाग के अधीन दिव्यांगों की संस्थाओं एवं बाल सुधार गृह इत्यादि संस्थाओं के लगभग 3.20 लाख छात्रों, दिव्यांगजनों एवं निराधार बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
कोरोरा वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके चलते इन संस्थाओं में रहने वाले छात्र व लाभार्थी अपने या स्वजनों के घर चले गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ऐसे तमाम छात्रों व लाभार्थियों को एक महीने के लिए 1,500 रुपए के हिसाब से लगभग 48 करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए सीधे उनके बैंक खाते में संबंधित विभाग द्वारा जमा कराए जाएंगे।