नाइजर आतंकी हमले में 15 सैनिकों की मौत

 नाइजर में सेना के काफिले पर घात लगाकर किये गये आतंकी हमले में आज 15 सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घाायल हाे गयेे।;

Update: 2017-02-24 11:56 GMT

नियामी।  नाइजर में सेना के काफिले पर घात लगाकर किये गये आतंकी हमले में आज 15 सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घाायल हाे गयेे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि माली सीमा के पास हुये इस हमले में इस्लामिक आतंकियों का हाथ है।

मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादियों को खदेड़ने के लिये खोज अभियान शुरु कर दिया गया है। हाल के दिनों में नाइजर में माली से ज्यादा हमले हुये हैं। पिछले साल भी आतंकवादियों से लड़ाई पर अधिक राशि खर्च किया गया था। 
 

Tags:    

Similar News