मथुरा में 15 नये कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 223
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को 15 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 223 हो गई;
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को 15 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 223 हो गई । आज एक और कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु होने से अब तक आठ लोगों कोरोना जंग हार चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार आज नये कोरोना संक्रमित 15 मामले मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 223 हो गई है। आज जिस संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई वह वह देहात क्षेत्र राया का रहने वाला था। जिले अब तक लिये गए 6177 सैम्पल में जहां 5711 नमूने निगेटिव पाए गए हैं वहीं 192 की रिपोर्ट लम्बित है। अब तक 94 मरीज ठीक भी हो चुके हैं तथा कुल ऐक्टिव केस 121 हैं।
इसी बीच ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी महावन जग प्रवेश के अनुसार 21 दिन के लिए सील किए जाने वाले प्रतिबन्धित क्षेत्र नगर पंचायत राया स्थित वार्ड नं0 02 कंचन बिहार काॅलौनी राया मथुरा रोड़ में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि/दुकानों को खोलना, बैंक, लोगों को घर से बाहर निकलने आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित इलाके में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाले कर्मचारियों को उनकी पहचान पत्र के आधार पर आपूर्ति किये जाने की छूट रहेगी।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ आपदा प्रबन्ध अधिनियम-2020 के तहत कार्रवाई की जायेगी।