अफगानिस्तान सेना की कार्रवाई में 15 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2020-05-16 02:51 GMT

कलत। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 आतंकवादियों को मार गिराया। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता गुल इस्लाम सयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्री गुल इस्लाम के अनुसार सुरक्षा बलों ने जमीन पर और लड़ाकू विमान की मदद से शहजोय जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न अभियानों के तहत कार्रवाई करते हुये तालिबान के खुफिया ठिकानों पर हमला किया जिसमें 15 आतंकवादी ढ़ेर हो गये और चार अन्य घायल हो गए।

प्रवक्ता ने बताया कि हमले के दौरान आतंकवादियों के हथियार भी नष्ट कर दिए गए। उन्होंने इसके अलावा बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ इस कार्रवाई के दौरान कोई भी सुरक्षा बल या नागरिक हताहत नहीं हुआ और इस क्षेत्र में तब तक कार्रवाई की जायेगी जब तक आतंकवादी यहां से पूरी तरह से खत्म न हो जाये।

तालिबान ने इस कार्रवाई को लेकर हालांकि अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Full View

Tags:    

Similar News