15 देशों को संयुक्त मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया
पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और नेपाल समेत 15 देशों को संयुक्त मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-17 13:55 GMT
संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और नेपाल समेत 15 देशों को संयुक्त मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से आज यहां दी गयी जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुप्त मतदान के जरिये इन नये देशों का चुनाव किया है ।
इन देशों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और यह एक जनवरी 2018 से शुरू होगा। मानवाधिकार परिषद समूचे विश्व में मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्द्धन से जुडे मामलों का निराकरण करने वाली सर्वोच्च संस्था है।
नव निर्वाचित अन्य देशों के नाम इस प्रकार हैं -अंगोला ,अास्ट्रेलिया,चिली ,कांगो,मेक्सिको ,नाइजीरिया , पेरू, कतर, सेनेगल,स्लोवाकिया,स्पेन और यूक्रेन।