बिल्डर कार्यों की निगरानी के लिए 15 कंपनियों ने दिया प्रस्तुतीकरण

बिल्डर परियोजनाओं पर निगरानी रखने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण में 15 कंपनियों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।;

Update: 2017-07-09 15:56 GMT

नोएडा। बिल्डर परियोजनाओं पर निगरानी रखने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण में 15 कंपनियों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया। इन सभी कंपनियों में से तीन से पांच कंपनियों को चुना जाएगा। यह कंपनियां प्रति सप्ताह बिल्डर परियोजना निर्माण की जानकारी प्राधिकरण को सौंपेगी।

ऐसा करने से निवेशकों की समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। निवेशकों की शिकायत थी कि बिल्डर सिर्फ  आश्वासन दे रहे है। लेकिन मकानों का निर्माण नहीं किया जा रहा। वहीं, जहां भी निर्माण कार्य हो रहा है वह घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे है। इसकी निगरानी के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कंपनियों से आवेदन मांगे थे। इसके तहत कुल 21 कंपनियों ने प्राधिकरण में आवेदन किया था। जिसमें 15 कंपनियों को चुना गया।

इन सभी कंपनियों ने शनिवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में अपना प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमे से तीन से पांच कंपनियों को चुना जाएगा। यह कंपनी बिल्डर निर्माण कार्य की जांच करेंगे। प्रस्तुती करण के दौरान सीईओ अमित मोहन प्रसाद,एसीईओ अटल कुमार , एसीईओ राज कुमार मिश्रा, एफसी मनमहोन मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अभियंता संदीप चंद्रा के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News