बिहार में कोरोना के 1 दिन में 1,432 नए मामले, कुल संख्या 18,853 हुई

बिहार में मंगलवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 1,432 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,853 हो गई;

Update: 2020-07-14 22:27 GMT

पटना। बिहार में मंगलवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 1,432 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,853 हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 655 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 13,019 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 69़ 06 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,432 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 5,690 सक्रिय मरीज हैं। इस दौरान 10,018 नमूनों की जांच की गई है।

मंगलवार को 1432 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 162 और पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61, पश्चिम चंपारण में 58, सीवान में 55, मुजफ्फपुर में 54 तथा गया में 50 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 143 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा पटना के 18 लोग शामिल हैं।

इस बीच, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने पूरे राज्य में 16 से 31 जुलाई तक पूर्णबंदी लागू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News