दिल्ली में कोरोना के 1410 नए मामले, 14 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे की अवधि में रविवार को कोरोना के 1410 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है;

Update: 2022-02-07 00:29 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे की अवधि में रविवार को कोरोना के 1410 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि राजधानी में कोरोना पॉजिटविटी दर 2.45 प्रतिशत दर्ज की गई है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8869 रह गई है। राजधानी में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 98.10 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय केसों का प्रतिशत मात्र 0.48 प्रतिशत दर्ज किया गया है तथा मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2,506 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,09,081 हो गई है। फिलहाल होम आइसोलेशन में कुल 6,401 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है।

ताजा कोविड संक्रमण से कुल संक्रमितों की संख्या 18,43,933 और मरने वालों की संख्या 25,983 हो गई है। शहर में कोविड नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 30,546 हो गई है।

राजधानी में इस अवधि में कुल 57,549 नए परीक्षण किए गए हैं जिनमें 48,373 आरटी-पीसीआर और 9,176 रैपिड एंटीजन टेस्ट है और कुल मिलाकर अब तक 3,52,53,679 परीक्षण हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में दिए गए 81,757 टीकों में से, 18,001 लोगों को पहली डोज और और 56,395 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। इस बीच, 7,361 एहतियाती डोज भी दी गईं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 2,99,48,322 हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News