मुरैना में उपचुनाव के दृष्टिगत 14 हजार बंदूक जमा
मध्यप्रदेश के चंबल अंचल के मुरैना जिले में आनबान और शान का प्रतीक माने जाने वाली 'बंदूक ' प्रदेश में हो रहे उप चुनाव में आचार संहिता लागू रहने तक पुलिस और आर्म्स डीलरों के मालखानों में रहेंगीं।;
मुरैना । मध्यप्रदेश के चंबल अंचल के मुरैना जिले में आनबान और शान का प्रतीक माने जाने वाली 'बंदूक ' प्रदेश में हो रहे उप चुनाव में आचार संहिता लागू रहने तक पुलिस और आर्म्स डीलरों के मालखानों में रहेंगीं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मुरैना जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर होने वाले
उपचुनाव को शांति पूर्वक व निष्पक्ष रूप से कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी 27 हजार लायसेंसी हथियारों को आर्म्स डीलर और पुलिस के मालखानों में 06 अक्टूबर तक जमा कराए जाने के आदेश दिए थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल पांच अक्टूबर तक लगभग 14 हजार बंदूक मलखानों में जमा कराई जा चुकी हैं। आज 06 अक्टूबर आखरी तारीख को जिला और अनुभाग मुख्यालयों पर लायसेंसी बंदूक धारकों की तड़के से ही आर्म्स डीलरों और पुलिस थानों के सामने लंबी-लंबी कतारें लगने लगी हैं।
जिला दंडाधिकारी श्री वर्मा ने चेताबनी दी है कि निर्धारित तारीख तक लायसेंसी हथियार जमा नही कराए गए तो लायसेंसी धारकों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर जप्त कर लिए जायेंगें। कलेक्टर ने उन लायसेंसी हथियार धारकों को हथियार रखने की छूट दी है जिन्हें अपनी जान का खतरा है।