राजकोट में जुआ खेल रहीं 14 महिलाएं गिरफ्तार

 गुजरात के राजकोट शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से जुआ खेल रही 14 महिलाओं को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-19 14:01 GMT

राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से जुआ खेल रही 14 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने भक्तिनगर क्षेत्र में कोठारिया चार रास्ता के निकट विनोद नगर आरएमसी क्वा.-12 के पास छापा मारा। इस दौरान वहां जुआ खेल रही पांच महिलाओं को पकड़कर उनसे छह हजार 230 रुपये जब्त कर लिए गए।

एक अन्य घटना में राजकोट तालुका क्षेत्र में एक सूचना के अधार पर 40 फुट रोड पर प्रियदर्शनी सोसायटी शेरी-6 के निकट रविवार की शाम छापा मारकर वहां से जुआ खेल रही आठ महिलाओं को पकड़ लिया गया और उनसे पांच हजार 470 रुपये जब्त कर लिए गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News