महाराष्ट्र के जलगांव में कोराना के 14 नये मामले
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के 14 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 174 हो गई तथा 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन मरीज ठीक हो गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-10 18:28 GMT
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के 14 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 174 हो गई तथा 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन मरीज ठीक हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार रात को 161 लोगों की जांच रिपोर्ट में से 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन 14 कोरोना पॉजिटिव में से छह शहरी इलाके से, चार भूसावल, तीन पाचाेरा और एक अमलनेर से हैं।
अमालनेर से अभी तक सबसे अधिक 102 मामले सामने आये है और इसके बाद भूसावल से 25, जलगांव सिी से 22, पचोरा से 18, चाेपड़ा से छह और मलकापुर से एक मामला समाने आया है।