नवादा में बैंक से 14 लाख 45 हजार की लूट

बिहार में नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से अपराधियों ने गुरूवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 14 लाख 45 हजार रूपये लूट लिये;

Update: 2021-03-05 08:52 GMT

नवादा। बिहार में नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से अपराधियों ने गुरूवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 14 लाख 45 हजार रूपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने बस्ती बीघा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के ग्राहक और कर्मचारियों को कब्जे में लिया और बैंक से करीब 14 लाख 45 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News