महाराष्ट्र में मालगाड़ी के नीचे आकर 14 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र में बदनापुर और करमाड के बीच आज एक मालगाड़ी से कुचलकर कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-08 10:11 GMT
औरंगाबाद । महाराष्ट्र में बदनापुर और करमाड के बीच आज एक मालगाड़ी से कुचलकर कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
यहां मिली रिपोर्ट के अनुसार जालना में एक इस्पात कंपनी में काम करने वाले मजदूर अपने पैतृक राज्य जाने के लिए विशेष ट्रेन पकड़ने गये थे। वे सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे, तभी एक मालगाड़ी आ गयी जिससे वे कुचल गये।
जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।