छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित: रामसेवक पैकरा

छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित हैं;

Update: 2018-07-04 15:49 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित हैं। विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज प्रदेश के गृहमंत्री ने यह जानकारी दी। 

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने विधायक देवती कर्मा के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, राजनांदगांव, बालोदए धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलरामपुर और कबीरधाम जिले नक्सल समस्या से प्रभावित हैं। 

गृहमंत्री ने बताया, "नक्सल प्रभावित जिलों की पहचान विगत पांच वर्षों में घटित नक्सल अपराध, विभिन्न नक्सली संगठनों की ओर से प्रभावित जिलों में संगठनात्मक मजबूती के लिए किए गए प्रयास, सशस्त्र दलों की मौजूदगी, उनकी गतिविधियां और उनकी मारक क्षमता, संगठनों का विस्तार और सक्रियता आदि के रूप में उपलब्ध जानकारी के आधार पर की जाती है।" 

उन्होंने कहा, "साथ ही नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए उपाय के मापदंड पर भी नक्सल प्रभावित इलाकों की पहचान की जाती है।" 

Full View

Tags:    

Similar News