कोरोना के प्रकोप के बीच कर्नाटक में 14 दिनों का लॉकडाउन
बेंगलुरु में मुंबई से ज्यादा कोविड के मामलों को देखते हुए कर्नाटक ने सोमवार को अगले शाम से शुरू होने वाले अगले पखवाड़े के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया;
नई दिल्ली। बेंगलुरु में मुंबई से ज्यादा कोविड के मामलों को देखते हुए कर्नाटक ने सोमवार को अगले शाम से शुरू होने वाले अगले पखवाड़े के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया।
जी हां कर्नाटक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहै हैं और इसी को देखते हुए आज मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद इस कोरोना की चेन को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। रविवार को कर्नाटक में 34,804 नए कोरोना केस मिले थे, जो अब तक का सबसे बड़ा आंक़ड़ा है। इसके अलावा राज्य में 134 लोगों की मौत भी हुई है।
आपको बता दें कि कर्नाटक में लॉकडाउन मंगलवार को रात 9 बजे से लागू होगा।
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी।