जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 139 नए मामले, कुल संख्या 2,857 हुई
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-04 01:48 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,857 हो गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बयान के अनुसार, नए 30 मामले जम्मू संभाग से और 109 कश्मीर संभाग से हैं।
राज्य में 1,007 संक्रमित लोग अब ठीक हो चुके हैं और अब तक 34 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 1,816 हैं, जिनमें से जम्मू संभाग से 532 और कश्मीर संभाग से 1,284 हैं।