मध्यप्रदेश में 133 नए मरीज मिले, कुल 10935 संक्रमित, 465 मृत

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 133 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10935 तक पहुंच गई

Update: 2020-06-16 02:12 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 133 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10935 तक पहुंच गई, जबकि 6 नई मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकडा 465 पहुंच गया।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज जारी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भोपाल में सबसे अधिक 40 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2235 हो गयी। वहीं इंदौर में केवल 6 मरीज मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4069 तक पहुंच गयी, जबकि चार नयी मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 174 तक पहुंच गया है।

इसके अलावा रतलाम नए मरीज मिलने के मामले में भोपाल के बाद दूसरे स्थान पर रहा। वहां 20 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 107 तक पहुंच गयी, जिसमें अब तक 4 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। देवास में 11 नए मरीज मिलने के बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 174 हो गयी। इसके अलावा उज्जैन में 9, बुरहानपुर में 1, नीमच पांच मरीज मिले हैं।

वहीं, खंड़वा में 1, ग्वालियर में 2, सागर में 5, खरगोन में 7, मुरैना में 2, भिंड में 4, मंदसौर में 1, रायसेन में 1, छतरपुर में 3, राजगढ़ में 1, बैतूल में 1, अनूपपुर में 1, टीकमगढ में 2, हरदा में 8, और झाबुआ में 1 मरीज मिले हैं। इसी तरह नए मरीज मिलने के तुलना में 226 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद अब तक प्रदेश में 7903 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में 2567 मरीज का उपचार चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News