बांग्लादेश में आग से 13 दुकानें जलकर खाक
बांग्लादेश के पटुआखली जिले में मोहीपुर मछली पकड़ने के बंदरगाह पर 13 दुकानों में आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-03-04 08:16 GMT
ढाका। बांग्लादेश के पटुआखली जिले में मोहीपुर मछली पकड़ने के बंदरगाह पर 13 दुकानों में आग लग गई। सभी दुकानें आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पहले आग एक मछली की दुकान में लगी। इसके बाद आग ने पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, एकॉन के मछली फार्म के बेसमेंट में आग देखी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
कालापारा फायर सर्विस स्टेशन के अधिकारी इलियास हुसैन ने बताया कि आग पर कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में काबू पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है। फिलहाल जांच की जा रही है।